आदार जैन-अलेखा आडवाणी की शादी में लगा इन सितारों का मेलाआदार जैन-अलेखा आडवाणी की शादी में लगा इन सितारों का मेलाKIRTI SONIआलिया गुलाबी सीक्विन साड़ी और स्टेटमेंट नेकलेस में बेहद खूबसूरत लगीं, जबकि रणबीर ने गहरे हरे बंदगला शेरवानी और सफेद ट्राउजर पहना। आलिया भट्ट-रणबीर कपूरतीन पीढ़ियां नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर और समारा साहनी - पारंपरिक परिधानों में नजर आईं।नीतू कपूर-रिद्धिमा कपूर करीना लाल साड़ी और पन्ना हार में, जबकि सैफ काले बंदगला कुर्ते और सफेद पजामे में नजर आए। करीना कपूर-सैफ अली खानसुनहरी साड़ी और सिंपल ज्वेलरी में एलीगेंट लुक। करिश्मा कपूरश्लोका लेमन येलो लहंगे में, जबकि आकाश नेवी-ब्लू सूट में दिखे। आकाश अंबानी-श्लोका अंबानीव्हाइट सिल्वर वर्क लहंगे, एमराल्ड ज्वेलरी और सिल्वर पोटली के साथ रॉयल लुक में दिखीं। सुहाना खानरेड-गोल्ड बनारसी साड़ी और डीप नेक ब्लाउज़ में ट्रेडिशनल और ग्लैमरस अंदाज। अनन्या पांडेब्लैक-गोल्ड कांजीवरम साड़ी, हेवी ज्वेलरी और माथा पट्टी में सदाबहार ग्रैंड लुक। रेखा