IMDb की टॉप 7 फिल्में और सीरीज

KIRTI SONI

पहला नाम स्क्विड गेम के दूसरे सीजन का है। नेटफ्लिक्स की इस सीरीज को आईएमडीबी पर 8 की रेटिंग मिली है। 

स्क्विड गेम

नोस्फेरातु 10 जनवरी को रिलीज हुई है। सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म की आईएमडीबी पर 7.7 रेटिंग है। 

नोस्फेरातु

लिस्ट में तीसरा नंबर लैंडमैन का है। प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई इस सीरीज की आईएमडीबी पर 8.3 रेटिंग है।

लैंडमैन

विकेड एक अमेरिकी फिल्म है इसकी आईएमडीबी पर 7.8 रेटिंग है। इसे आप प्राइम वीडियो और जी5 पर देख सकते हैं।

विकेड

मिसिंग यू एक सस्पेंस सीरीज है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.1 है। यह सीरीड नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 

मिसिंग यू

कैरी ऑन एक एक्शन, क्राइम और ड्रामा फिल्म है। इसकी आईएमडीबी रेटिंग 6.5 है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। 

कैरी ऑन

साइलो एक साइकोलॉजिक्ल ड्रामा सीरीज है। इस सीरीज के दोनों सीजन को एप्पल टीवी पर देख सकते हैं।  इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.1 है। 

साइलो