'बिग बॉस 18' का फिनाले 19 जनवरी को होगा। इस दिन शो का विनर और उसकी प्राइजमनी पता चल जाएगी।
अब तक के विनर्स
'बिग बॉस' के पहले सीजन के विनर राहुल रॉय को ट्रॉफी के साथ एक करोड़ रुपये दिए गए थे। आशुतोष ने 'बिग बॉस' का दूसरा सीजन जीता था। उन्हें भी एक करोड़ रुपये मिले थे।
आशुतोष कौशिक/राहुल रॉय
श्वेता तिवारी ने 'बिग बॉस 4' की ट्रॉफी उठाई थी और साथ ही एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी भी जीती थी। 'बिग बॉस 3' के विनर विंदू दारा सिंह बने। उन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइज मनी दी गई थी।
श्वेता तिवारी/विंदू दारा सिंह
जूही परमार को 'बिग बॉस 5' की ट्रॉफी के साथ-साथ एक करोड़ रुपये मिले थे। उर्वशी ढोलकिया सीजन 6 जीतने में सफल रही थीं। उनकी प्राइज मनी 50 लाख थी।
उर्वशी ढोलकिया/ जूही परमार
गौतम गुलाटी 'बिग बॉस 8' की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये मिले थे। गौहर खान ने 'बिग बॉस 7' का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें मेकर्स ने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी दी थी।
गौतम गुलाटी/गौहर खान
मनवीर गुर्जर 40 लाख रुपये की ईनामी राशि अपने घर ले गए थे। 'बिग बॉस 9' प्रिंस नरूला ने जीता था। उन्हें 35 लाख रुपये मिले थे।
मनवीर गुर्जर/प्रिंस नरूला
'बिग बॉस 13' की ट्रॉफी दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने जीती थी। उन्हें 40 लाख रुपये की प्राइज मनी मिली थी। रुबीना दिलैक को 'बिग बॉस 14' की ट्रॉफी के साथ 36 लाख रुपये मिले थे।
रुबीना दिलैक/सिद्धार्थ शुक्ला
शिल्पा ने 'बिग बॉस 11' की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्हें 44 लाख रुपये की राशी दी गई थी। 'बिग बॉस 12' दीपिका कक्कड़ ने जीता था। उन्हें 30 लाख रुपये मिले थे।
दीपिका कक्कड़/ शिल्पा शिंदे
तेजस्वी प्रकाश ने 'बिग बॉस 15' की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उन्हें 40 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला था। रैपर एमसी स्टैन ने 'बिग बॉस 16' का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें 31.8 करोड़ रुपये के साथ एक हुंडई कार मिली थी।
एमसी स्टेन/ तेजस्वी प्रकाश
मुनव्वर फारूकी ने 'बिग बॉस 17' जीता था और उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे।