पर्सिस खंबाटा ने फिल्म 'ट्रेक: द मोशन पिक्चर' में किरदार निभाने के लिए अपना सिर मुंडवा लिया था।
पर्सिस खंबाटा
अंतरा माली ने फिल्म 'एंड वन्स अगेन' में किरदार निभाने के लिए एक्ट्रेस ने अपना सिर मुंडवा लिया। इस फिल्म में उनके काम का काफी तारीफ हुई थी।
अंतरा माली
शबाना आजमी भी अपनी फिल्म के लिए बाल मुंडवा चुकी हैं। जॉन अब्राहम की विवादित फिल्म 'वॉटर' में अपने किरदार निभाने के लिए उन्होंने अपना सिर मुंजवा लिया था और एक्ट्रेस के काम की काफी तारीप हुई थी।
शबाना आजमी
फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में तन्वी आजमी ने अपना किरदार निभाने के लिए सिर मुंडवा लिया था। फिल्म में परफेक्शन लाने के लिए एक्ट्रेस ने ऐसा कदम उठाया था।
तन्वी आजमी
फिल्म 'वॉटर' में विधवाओं की जिंदगी को करीब से दिखाने की कोशिश की गई थी। इसमें सीमा बिसवास नाम की बच्ची ने भी अपने बाल मुंडवाए थे।
सीमा बिस्वास
मराठी फिल्म 'पित्रुरूम' के लिए एक्ट्रेस तनुजा ने सिर मुंडवा लिया था। ना सिर्फ यह फिल्म हिट रही बल्कि इसमें एक्ट्रेस के काम को काफी सराहा गया।