वो 17 कंटेस्टेंट्स जिन्होंने जीती Bigg Boss की ट्रॉफी 

PRIYANKA

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट के नाम होती है, इसका सबको इंतजार है।

बिग बॉस 18 का फिनाले

बिग बॉस 18 के विनर से पहले जान लेते हैं अब तक के विनर्स के बारे में

अब तक के विनर्स

बिग बॉस 1 के विनर राहुल रॉय बने थे और उनके बाद सीजन 2 की ट्रॉफी आशुतोष कौशिक के नाम रही।

आशुतोष कौशिक/राहुल रॉय

बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह और सीजन 4 श्वेता तिवारी ने जीता था।

श्वेता तिवारी/विंदू दारा सिंह

बिग बॉस 5 जूही परमार और सीजन 6  उर्वशी ढोलकिया ने जीता।

उर्वशी ढोलकिया/ जूही परमार

बिग बॉस 7 जीतने वालीं तो गौहर खान थीं। उनके बाद सीजन 8 के विनर गौतम गुलाटी बने।

गौतम गुलाटी/गौहर खान

बिग बॉस 9 के विनर प्रिंस नरूला बने थे और BB सीजन 10 मनवीर गुर्जर जीते।

मनवीर गुर्जर/प्रिंस नरूला

सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 और  रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 अपने नाम किया।

रुबीना दिलैक/सिद्धार्थ शुक्ला

बिग बॉस 11 की विजेता शिल्पा शिंदे थीं और बिग बॉस 12 की ट्रॉफी दीपिका कक्कड़ ने जीती।

दीपिका कक्कड़/ शिल्पा शिंदे

बिग बॉस सीजन 15 की विनर तेजस्वी प्रकाश और सीजन 16 के एमसी स्टेन बने। 

एमसी स्टेन/ तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी मुनव्वर फारुखी के नाम हुई थी।

मुनव्वर फारुखी