Priyanka
बिग बॉस के घर सीजन में कुछ ना कुछ एपिक होता ही है, आइए आज हम आपको ऐसे ही 5 मजेदार सीन्स के बारे में बताने जा रही हूं।
करणवीर मेहरा से चुम दरांग बोलती हैं मर्द की बात घोड़े की लात, करण की बात गधे का पाद लग रहा है। बिग बॉस 18 का यह सबसे फनी सीन है।
बिग बॉस 13 के घर में शहनाज गिल का 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साड्डा कुत्ता कुत्ता' वाला सीन खूब वायरल हुआ था।
मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह का फ्राई पैन कांड तो आज भी इंटरनेट पर लोगों को हंसाने का काम करता है।
बिग बॉस 5 में पूजा मिश्रा का वाइपर तोड़ने वाला वीडियो आज भी वायरल है और उस लड़ाई पर लोगों ने खूब मीम्स बनाए थे।
असिम रियाज बिग बॉस 13 के घर में मिरर में देखकर जमकर हंसे थे, जिसके मीम्स आज भी वायरल होते हैं।