Himani Sharma
'डिस्पैच' में मनोज बाजपेयी के बोल्ड अवतार ने फैंस को हिला दिया है। मूवी में बोल्ड सीन्स और किसिंग सीन्स चर्चा का विषय बने हुए हैं।
आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की 'मलंग' मूवी में भी किसिंग सीन्स की भरमार देखने को मिली थी। मूवी का अंडर वॉटर किसिंग सीन खूब वायरल हुआ था।
दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'गहराइयां' मूवी में भी कई रोमांटिक और किसिंग सीन्स दिखाए गए थे। साल 2022 में आई ये मूवी काफी चर्चाओं में रही थी।
सोनल चौहान और नील नितिन मुकेश की '3G' एक हॉरर-थ्रिलर मूवी थी। इसमें एक या दो नहीं बल्कि 30 किसिंग सीन्स दिखाए गए थे।
साल 2004 में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की 'मर्डर' मूवी ने तहलका मचा दिया था। मूवी में किसिंग सीन्स और बोल्ड सीन्स ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। इसमें 20 किसिंग सीन्स थे।
उदय चोपड़ा और तनीषा मुखर्जी की इस मूवी में भी 21 किसिंग सीन्स दिखाए गए थे। हालांकि मूवी फ्लॉप हो गई थी लेकिन इन सीन्स की वजह से मूवी सुर्खियों में छा गई थी।
साल 2003 में मल्लिका शेरावत की 'ख्वाहिश' मूवी में भी किसिंग सीन्स और बोल्ड सीन्स दिखाए गए थे। इस मूवी में 17 किसिंग सीन्स थे।