Priyanka
बिग बॉस 18 के टॉप 5 ऐसे कंटेस्टेंट हैं जिनके सबसे ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े हैं।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजत दलाल के 552K फॉलोअर्स से 2.4 मिलियन हो गए हैं।
करण वीर मेहरा के 152K से बढ़कर 536K फॉलोअर्स हो गए हैं, उनके फॉलोअर्स में 252% की बढ़ोतरी हुई है।
करण के बाद चुम दरांग के जिनके 98.7K फॉलोअर्स से बढ़कर 346K हो गए हैं, ऐसे में चुम में 251% की बढ़ोतरी हुई है।
बिग बॉस 18 में आने के बाद विवियन डीसेना के 749k से 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।
शिल्पा शिरोडकर के बिग बॉस 18 में आने से पहले 151k फॉलोअर्स थे, जो अब 246K हो गए हैं।
चाहत पांडे के पहले 1.5 मिलियन फॉलोअर्स थे अब उनके 2 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं।