अब क्या कर रहे 90's के ये मिसिंग 7 स्टार? 

Kirti Soni

अपने बोल्ड अंदाज से चर्चा में रहीं ममता अब फिल्मी दुनिया से दूर अध्यात्म में लीन हैं।  

ममता कुलकर्णी

चॉकलेटी हीरो के तौर पर मशहूर फरदीन लंबे ब्रेक के बाद फिर से फिल्मों में वापसी की तैयारी कर रहे हैं।  

फरदीन खान

सुपरहिट फिल्म 'लव स्टोरी' से पहचान बनाने वाले गौरव ने बिजनेस की दुनिया में कदम रखा।

कुमार गौरव  

'मैंने प्यार किया' से छा जाने वाली भाग्यश्री अब फिटनेस और सोशल मीडिया ध्यान दे रही हैं।  

 भाग्यश्री

विवादों से घिरे अरमान ने फिल्मों से दूरी बना ली और पर्सनल लाइफ की वजह से वो कभी कभी चर्चा में आ जाते हैं।  

अरमान कोहली  

'माचिस'  फेम चंद्रचूड़ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए वापसी की है।  

चंद्रचूड़ सिंह

'आशिकी' फेम राहुल रॉय ने बिग बॉस जीता, लेकिन फिर धीरे-धीरे फिल्मों से दूर हो गए। 

राहुल रॉय