Kirti Soni
अल्लू अर्जुन ने फिल्म में पुष्पाराज का किरदार निभाया है, जो चंदन की तस्करी करता है।
रश्मिका मंदाना ने पुष्पा राज की बीवी श्रीवल्ली का रोल निभाया है।
एसपी भंवर सिंह शेखावत के रोल में फहाद फासिल तो कहीं-कहीं अल्लू अर्जुन पर भी भारी पड़े हैं।
जगदीश प्रताप भंडारी ने केशव 'मोंडेलू' का रोल निभाया है, जोकि पुष्पा के दोस्त हैं।
साउथ के दिग्गज स्टार जगपति बाबू को सेंट्रल मिनिस्टर कोगतम वीर प्रताप रेड्डी के रोल में देखा गया है।
सुनील सुकुमार की इस फिल्म में मंगलम श्रिनु बने हैं। सुनील को कॉमेडी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान मिली थी।
मंगलम श्रिनू की बीवी दक्षायनी उर्फ दक्षा के रोल में अनुसूया छा गई हैं। अनुसूया तेलुगू फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं।