Himani Sharma
सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी पहली बार 'परम सुंदरी' मूवी में देखी जाएगी। वहीं ये रोमांटिक मूवी अगले साल 2025 में रिलीज होगी।
'दंगल गर्ल' और माधवन की जोड़ी को ऑडियंस पहली बार स्क्रीन पर देखेगी। दोनों 'आप जैसा कोई' मूवी में दिखाई देंगे।
'तेरे इश्क में' मूवी में धनुष और कृति नजर आएंगे। पहली बार दोनों एक साथ किसी मूवी में दिखाई देंगे। ये एक रोमांटिक मूवी होगी।
'जुनैद और खुशी' अद्वैत चंदन की रोमांटिक ड्रामा मूवी में नजर आएंगे। अब ये जोड़ी हिट होगी या नहीं ये तो मूवी के बाद ही पता चलेगा।
'उल जलूल इश्क' में सना और विजय की जोड़ी को देखा जाएगा। इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे।
ये तीनों स्टार 'द केस दैड शूक द इम्पायर' पर बेस्ड करण सिंह त्यागी की मूवी में नजर आएंगे। करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में इसका ऐलान किया है।