16 साल में कितने बदले Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के सितारे

Priyanka

स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'शो  से घर-घर में पहचान बनाई थी।

तुलसी

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' अमर उपाध्याय ने मिहिर विरानी की भूमिका निभाई थी।

मिहिर विरानी

मिहिर विरानी की मां सविता मनसुख विरानी की भूमिका में एक्ट्रेस अपरा मेहता दिखी थीं।

सविता मनसुख 

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'में हितेन तेजवानी ने करन वीरानी की भूमिका निभाई थी

करन वीरानी

नागिन फेम एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने शो में इंदू विरानी की भूमिका निभाई थी।

इंदू विरानी

मंदिरा बेदी ने शो में डॉ मंदिरा कपाड़िया का किरदार निभाया था और लोगों ने उनको बहुत पसंद भी किया था।

डॉ मंदिरा कपाड़िया

मौनी रॉय ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'में कृष्णा तुलसी का रोल प्ले किया था।

कृष्णा तुलसी