Hema Sharma
सबसे पहले नाम आता है श्रुतिका राज अर्जुन का जो इस शो की सबसे बड़ी एंटरटेनर हैं।
वकील गुणरत्न सदावर्ते का नाम भी बिग बॉस 18 के एंटरटेनर की लिस्ट में आना लाजमी है।
एंटरटेनर का नाम आए और गदा राज का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है।
लो आ गई वायरल भाभी जो हैं शो के सबसे धमाकेदार एंटरटेनर, जिनका असली नाम है हेमा शर्मा।
बात बिग बॉस 18 के एंटरटेनर की हो तो तेजिंदर पाल सिंह बग्गा का नाम तो आना ही है।
अब बारी आती है ईशा सिंह की जिनका स्टाइल लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है।
एक्ट्रेस न्यारा बनर्जी भी बिग बॉस 18 में अच्छा एंटरटेन कर रही हैं।