बिग बॉस में कब-कब पनपा प्यार

Himani Sharma

प्रिंस और युविका की लव स्टोरी बिग बॉस 9 से ही शुरू हुई थी। इसके बाद दोनों शादी कर ली।

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी

जैस्मीन और अली के प्यार के फूल बिग बॉस 14 में खिले थे। घर के अंदर दोनों ने प्यार का इजहार किया था।

अली गोनी और जैस्मीन भसीन

गौहर और कुशाल बिग बॉस 7 में करीब आए थे। शो में दोनों की नजदीकियां बढ़ी थी। हालांकि घर के बाहर आने के बाद उनका ब्रेकअप हो गया था।

गौहर खान और कुशाल टंडन

आसिम और हिमांशी की बिग बॉस 13 में मुलाकात हुई थी। दोनों ने अपने प्यार का इजहार भी कर दिया था। घर के बाहर आकर अब वह अलग हो गए।

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना

एजाज और पवित्रा बिग बॉस 14 के लव बर्ड्स में शामिल थे। शो में दोनों की नजदीकियां देखी गई थी।

एजाज खान और पवित्रा पूनिया

सिद्धार्थ और शहनाज बिग बॉस 13 में साथ दिखे थे। शो में दोनों की केमिस्ट्री ऑडियंस को खूब पसंद आई थी।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल

तनीषा और अरमान बिग बॉस सीजन 7 में नजर आए थे। शो में दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि शो खत्म होने के बाद दोनों के रास्ते जुदा हो गए थे। 

तनीषा मुखर्जी और अरमान कोहली