Bigg Boss 18 के 7 नए कंटेस्टेंट के नाम लीक! 

Priyanka

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के सोढी यानी एक्टर गुरुचरण सिंह के बिग बॉस 18 में आने की खबरें सामने आ रही हैं।

गुरुचरण सिंह

'बधाई दे' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस  चुम दारंग को भी बिग बॉस 18 की कंफर्म कंटेस्टेंट कहा जा रहा है।

चुम दारंग

'पांड्या स्टोर' फेम एक्ट्रेस ऐलिस कौशिक के भी सलमान खान के शो में आने की खबरें तेजी से सामने आ रही हैं।

ऐलिस कौशिक

बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट की लिस्ट में जो नया नाम शामिल हुआ है, वो राइटर और लाइफ कोच अरफीन खान का है।

 अरफीन खान

सारा अरफीन खान एक अभिनेत्री और टेलीविजन होस्ट हैं और कहा जा रहा है कि वो अपने पति अरफीन के साथ शो में एंट्री लेने वाली हैं।

सारा अरफीन खान 

टीवी पर बाजीराव का किरदार निभाकर फेमस होने वाले एक्टर अविनाश मिश्रा भी बिग बॉस 18 में दिखाई देने वाले हैं। 

अविनाश मिश्रा

सोशल मीडिया पर वायरल भाभी के नाम से फेमस हेमा शर्मा भी सलमान खान के शो में धमाका करती नजर आने वाली हैं, ऐसी खबरें आ रही हैं।

हेमा शर्मा उर्फ ​​वायरल भाभी