रियल में इन सितारों ने रील लाइफ बहनों संग लड़ाया इश्क

Hema Sharma

‘एक वीर की अरदास वीरा’ में भाई-बहन का रोल अदा कर चुके शिविन नारंग और दिगंगना सूर्यवंशी एक दूसरे से प्यार कर बैठे थे।

शिविन नारंग और दिगांगना सूर्यवंशी

‘मेरे अंगने में’ शो में भाई-बहन बने नीरज मालवीय और चारू असोपा को शो के दौरान इश्क हो गया, लेकिन प्यार परवान ना चढ़ सका।

नीरज मालवीय और चारू असोपा

‘तू सूरज मैं सांझ पिया’ में  मयंक और रिया भाई बहन बने थें। फिर दोनों प्यार में पड़ गए जो चर्चा में छा गए थे।

मयंक और रिया

‘शपथ’ में भाई-बहन बने अमन वर्मा और वंदना लालवानी को शो के दौरान इश्क हुआ और दोनों ने शादी कर ली।

अमन वर्मा और वंदना लालवानी

‘कहानी घर-घर की’ भाई- बहन बने किरण करमाकर और रिंकू धवन को प्यार हुआ और उन्होंने शादी कर ली, हालांकि अब तलाक हो गया है।

किरण करमाकर और रिंकू धवन

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भाई-बहन बने रोहन मेहरा और कांची सिंह के अफेयर के चर्चे भी गॉसिप के गलियारों में खूब रहे।

रोहन मेहरा और कांची सिंह

इसके पीछे की एक कहानी और है कहा जाता है कि टेक्निकल इश्यू की वजह से इसका हर सीन ब्लू दिखाई दे रहा था। इसलिए इसका नाम ब्लू फिल्म पड़ गया।

यश टोंक ने गोरी यादव