Hema Sharma
अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में 33 साल की शूरा खान से शादी की।
इस लिस्ट में राजेश खन्ना का नाम भी आता है जिन्होंने 32 की उम्र में 16 की डिंपल संग सात फेरे लिए।
विलेन के रूप में फेमस हो चुके कबीर बेदी ने तो अपनी बेटी से छोटी लड़की से भी शादी की जो एक्टर से 29 साल छोटी है।
दिलीप कुमार ने 22 साल छोटी सायरा बानो संग शादी की, जब उन्होंने निकाह किया तो ट्रेजिडी किंग 44 साल के थे।
संजय दत्त से उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त 20 साल छोटी हैं। संजय के पहले से ही दो बच्चे हैं।
हैंडसम हंक शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर उनसे 13 साल छोटी हैं, दोनों साथ में बहुत अच्छे लगते हैं।
फिटनेस फ्रीक मिलिंद सोमन की पत्नी अंकिता मिलिंद उनसे 26 साल छोटी हैं, दोनों के देखकर ऐसा लगता है जैसे बाप-बेटी हों।