सांसद बनकर भी मालामाल रहेंगी कंगना रनौत, सैलरी संग मिलेंगे ये फायदे

Anuradha Jain

बॉलीवुड एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत राजनीति में अपना करियर शुरू करने जा रही हैं। चलिए जानते हैं, बतौर एमपी कंगना रनौत को मंथली सैलेरी कितनी मिलेगी और क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी।

कंगना रनौत

कंगना रनौत को बेसिक सैलरी 1 लाख रुपए हर महीने मिलेगी।

मासिक आय

कंगना को 70,000 रुपए हर महीने कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस के लिए दिए जाएंगे, जिसे वे अपने ऑफिस और वोटर एरिया के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

कांस्टीट्यूएंसी अलाउंस

कंगना को 60,000 रुपए हर महीने ऑफिस के खर्चे के लिए दिए जाएंगे, जिसमें वे स्टेशनरी, टेलीकम्युनिकेशन और स्टाफ सैलेरी सहित बाकी खर्च निकालेंगी।

ऑफिस एक्सपेंस

कंगना जब काम के सिलसिले में दिल्ली आएंगी तो उन्हें रोजाना 2,000 रुपए दिए जाएंगे जिसमें वे फूड, रहना और अन्य खर्चे मैनेज करेंगी।

डेली अलाउंस

कंगना रनौत और उनकी इमीडिएट फैमिली 34 बार डॉमेस्टिक एयर जर्नी फ्री में कर सकती हैं। साथ ही फर्स्ट क्लास ट्रेन से वे पर्सनल और ऑफिशियल पर्पस से फ्री में ट्रैवल कर सकते हैं।

ट्रैवल अलाउंस

कंगना को प्राइम एरियाज में रेंट फ्री एकोमोडेशन दिया जाएगा या सीनियोरिटी के हिसाब से बंग्ला भी दिया जा सकता है। यदि वे दोनों का चयन नहीं करती तो हर महीने वे 2 लाख तक के घर के रेंट को वेव ऑफ करवा सकती हैं।

एकोमोडेशन अलाउंस

कंगना और उनकी इमीडिएट फैमिली को सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (CGHS) के तहत फ्री मेडिकल केयर मिलेगी, जिसमें वे गवर्नमेंट और सिलेक्टेड प्राइवेट हॉस्पिटल में फ्री में ट्रीटमेंट करवा सकती हैं।

मेडिकल अलाउंस

कंगना रनौत को डेढ़ लाख फ्री फोन कॉल्स, फ्री इंटरनेट कनेक्शन मिलेगा। साथ ही उन्हें 50,000 यूनिट तक फ्री इलेक्ट्रिसिटी और 4,000 किलो लीटर फ्री पानी सालाना मिलेगा।

अन्य अलाउंस