कियारा आडवाणी और राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' की खास 6 बातें

Anuradha Jain

साउथ की फिल्म गेम चेंजर में कियारा आडवाणी और राम चरण एक-दूसरे के अपोजिट दिखेंगे। चलिए जानते हैं फिल्म की कुछ खास बातें।

'गेम चेंजर' फिल्म

डायरेक्टर शंकर की पहली मूल तेलुगु फिल्म है  'गेम चेंजर'।

शंकर की तेलुगु डायरेक्टोरियल डेब्यू

मशहूर राइटर कार्तिक सुब्बाराज ने गेम चेंजर की कहानी लिखी है।

कार्तिक सुब्बाराज की कहानी

राम चरण एक आईएएस अधिकारी बने हैं जो निष्पक्ष चुनावों को बढ़ावा देंगे। इनका ये नया अनदेखा अवतार स्क्रीन पर लोगों को चौंका देगा।

फिल्म की कहानी

सेट से स्टार्स की फोटो लीक हो गई हैं जिसमें राम चरण को चश्मे के साथ फॉर्मल लुक में और कियारा ट्रेडिशनल साड़ी लुक में नजर आ रही हैं।

लीक हुए लुक

फिल्म 'विनय विद्या राम' के बाद राम चरण और कियारा की एक साथ ये दूसरी फिल्म है।

दूसरी बार दिखेंगे पर्दे पर

गेम चेंजर का पहला गाना "जरागंडी" 27 मार्च को राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज किया गया था, जिसने दर्शकों को फिल्म देखने के लिए उकसा दिया है।

पहला गाना हुआ रिलीज