Anuradha Jain
हीरामंडी में कई सितारों की किस्मत रातों-रात चमक गई। जानें इनके बारे में।
मनीषा कोइराला इंडस्ट्री से एकदम गायब थीं लेकिन हीरामंडी में आते ही फिर से उनकी किस्मत का सितारा बुलंद हो गया है।
लंबे समय से शेखर सुमन सिनेमा में एक्टिव नहीं हैं लेकिन हीरामंडी में आते ही पॉलिटिक्स की तरफ रुख कर गए।
संजीदा शेख का सितारा हीरामंडी से चमक उठा है। उनके रोल को काफी पसंद किया गया।
उस्ताद जी के किरदार में इंद्रेश मलिक ने तो जैसे जान ही डाल दी।
श्रुति शर्मा ने साइमा का किरदार निभाकर सबकी दिल जीत लिया और सबकी नजरों में आ गई हैं।
लापता लेडीज की प्रतिभा रत्ना ने हीरामंडी में क्षमा का छोटा सा किरदार निभा अपने अभिनय से सबको चकित कर दिया।
फिरोज साहब के रोल में पंकज भाटिया ने भी अलग पहचान बना ली है।
जेसन शाह ने विलेन पुलिस वाला बन सबका दिल जीत लिया।