बचपन के वो डरावने  टीवी सीरियल जिन्हें  देख कांप जाती थी रुह

Hema Sharma

इस लिस्ट में सबसे पहले आता है 'आहट' का जो एक हॉरर टीवी शो था, इसे देखने में मुंह से चीख निकल जाती थी।

'आहट'

90 के दशक का हिट हॉरर शो 'द जी हॉरर' था जिसे देखने से पहले लोग हनुमान चालीसा याद कर लेते थे।

'द जी हॉरर'

इस शो के नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितना डरावना होता होगा, 'फियर फाइल्स' अकेले देखना बहुत मुश्किल था।

'फियर फाइल्स'

दूरदर्शन पर आने वाला शो 'आप बीती' एक बहुत ही डरावना शो था, इसे देखने से पहले लोग अपनी फैमिली के साथ बैठ जाते थे।

'आपबीती'

भूत, प्रेत और आत्माओं वाला टीवी शो 'श्श्श्श... कोई है' देखना हर किसी के बात नहीं था, इसे वही देखता था जिसका दिल मजबूत हो।

'श्श्श्श... कोई है'

ये भी एक डरावना शो था जो लोगों को पसंद तो बहुत था, लेकिन लोग अकेले में इसे देखने से डरते थे।

'विकराल और गबरु'

अगर आप  90 के दशक के हैं तो 'तहकीकात' तो जरूर याद होगा, एक ऐसा शो जिसे देखते हुए इंसान की रूह कांप जाती थी।

'तहकीकात'

ये एक ऐसा टीवी शो था जिसे अकेले देखना लोगों के बस की नहीं था, इसे आप अभी भी जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

'कौन है'

नाम से पता चल ही गया होगा कि 'डर सबको लगता है' एक हॉरर शो है, इसे आज भी आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

'डर सबको लगता है'

इंडियन हॉरर सीरीज 'मानो या न मानो' देखकर बहुत से लोगों के पसीने छूट जाते थे, इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं।

'मानो या न मानो'