टीवी के 'राम' की फीस में हुआ इतना इजाफा टीवी के 'राम' की फीस में हुआ इतना इजाफा Sakshi Pandeyटीवी के पौराणिक शो 'रामायण' के 'राम' अरुण गोविल इन दिनों अपनी हालिया फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अरुण गोविलफिल्म आर्टिकल 370 में अरुण गोविल पीएम मोदी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। आर्टिकल 370 में आए नजररामायण के राम से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले अरुण गोविल पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका में नजर आ रहे हैं। PM मोदी बनेरिपोर्ट्स के मुताबिक, 1985 में आई रामायण के बाद अब 2024 में उनकी फीस में 9650 फीसदी का इजाफा हुआ है।रामायण के बाद फीस में इजाफारामायण के हर एपिसोड के लिए अरुण गोविल को 51 हजार रुपये मिलते थे। हर एपिसोड इतना किया चार्जरामायण के लिए अरुण गोविल को करीब 40 लाख रुपये की फीस मिली थी।मिली थी इतनी फीस