टीवी की इन हसीनाओं के नाम से ही हिट हो जाते हैं सीरियलटीवी की इन हसीनाओं के नाम से ही हिट हो जाते हैं सीरियलHema Sharmaछोटे पर्दे के ऐसे बहुत से शो हैं जिन्हें देखने के लिए लोग इंतजार में बैठे रहते हैंटीवी सीरियल्सकुछ एक्ट्रेसस ऐसी हैं जिनके शो का इंतजार तो लोग बेसब्री से करते हैंटीवी की फेमस एक्ट्रेससइस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली का जिनके नाम से ही शो नंबर 1 की लिस्ट में आ गया हैरुपाली गांगुलीसंस्कारी बहू के रूप में हिना खान का नाम भी आता है, जिन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से ऐसा फेम पाया की एक अलग पहचान बना लीहिना खान'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी भी इस लिस्ट में आती हैं जिनकी एक्टिंग और मासुमियत के लोग फैन हैंशिवांगी जोशी'कुबूल है' फेम सुरभि ज्योति ने एक नहीं बल्कि टीवी सीरियलों में काम कर अपनी खास पहचान बनाई है, हर कोई उन्हें पसंद करता हैसुरभि ज्योतिइस लिस्ट में 'बनूँ मैं तेरी दुल्हन' फेम दिव्यांका त्रिपाठी का नाम भी आता है, जिनकी मासुमियत देख फैंस फिदा हो गएदिव्यांका त्रिपाठीप्यारी सी मुस्कान चेहरे पर लिए मासूम सी दिखने वाली जेनिफर विंगेट को लोग सीरियल्स में काफी पसंद करते हैंजेनिफर विंगेट