Valentine Week में शादी के बंधन में बंधे ये बी-टाउन सेलेब्स 

Priyanka

एक्टर विक्रांत मेसी ने 14 फरवरी को वाइफ शीतल ठाकुर से शादी रचाई थी।

विक्रांत मेसी-शीतल ठाकुर

मॉडल नताशा स्तांकोविक से भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने 14 फरवरी को धूमधाम से शादी की थी।

हार्दिक पांड्या-नताशा स्तांकोविक

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी 7 फरवरी को दुल्हा-दुल्हन बने थे।

कियारा अडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

संजय दत्त ने मान्यता से 7 फरवरी यानी रोज डे पर गोवा में शादी की थी।

संजय दत्त-मान्यता

राम कपूर और गौतमी गाडगिल ने भी वैलेंटाइन डे पर सात-फेरे लिए थे।

राम कपूर और गौतमी गाडगिल

अरशद वारसी ने मारिया गोरेटी से 25 साल पहले 14 फरवरी को ही शादी की थी।

अरशद वारसी-मारिया गोरेटी

E24 Video

E24 Video