सदाबहार हैं स्वर कोकिला Lata Mangeshkar के ये गाने, देखें लिस्टसदाबहार हैं स्वर कोकिला Lata Mangeshkar के ये गाने, देखें लिस्टHema Sharmaआज सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की पुण्यतिथि है, उन्हें हमारे बीच से गए 2 साल पूरे हो गए हैं लता मंगेशकर पुण्यतिथि लता मंगेशकर का नाम लेते ही हम उनके गानों में खो जाते हैं, तो एक नजर लता दीदी के सदाबहार गानों पर सदाबहार गाने 'मासूम' फिल्म का गाना है जो साल 1983 में रिलीज हुई थी का फेमस गाना 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं' लता ने गाया है 'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी हैरान हूं मैं' 'तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं' ये गाना 'आंधी' फिल्म का है, जो लता दीदी की आवाज में हैं 'आंधी' फिल्म का गाना लता मंगेशकर का गाना जिसे हर उम्र के लोग गुनगुनाते नजर आते हैं वो है 'जब प्यार किया तो डरना क्या' 'जब प्यार किया तो डरना क्या' पद्मिनी कोल्हापुरे और राजेश खन्ना पर फिल्माया 'जिंदगी प्यार का गीत है' गाना भी लता दीदी की आवाज में है 'जिंदगी प्यार का गीत है' 'वारिस' का ये गाना 'मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम' सदाबहार गानों की लिस्ट में आता है जो स्वर कोकिला ने गाया 'मेरे प्यार की उम्र हो इतनी सनम' अक्सर किसी न किसी को 'दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है' गाने को गाते हुए देख ही लेते होंगे 'दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है' विश्वजीत और माला सिन्हा पर फिल्माया 'तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई' एक बेहतरीन गाना है 'तुम्हारी नजर क्यों खफा हो गई'