2024 में खत्म होगा इन OTT सीरीज का इंतजार

साल 2024 के शुरू होने के साथ ही ओटीटी लवर्स के लिए मेकर्स एक से बढ़कर एक सीरीज लेकर आने वाले हैं।

मिर्जापुर-3

पंकज त्रिपाठी, अली फजल और श्वेता त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर-3 फैंस के लिए 2024 में रिलीज की जाएगी।

फैमिली मैन-3

मनोज बाजपेयी स्टारर फैमिली मैन-3 भी 2024 में फैंस के लिए आने को तैयार है। पिछले सीजन के एंड से लगता है कि इस बार कोविड बेस्ड स्टोरी देखने को मिलेगी।

पंचायत सीजन-3

प्राइम वीडियो की कॉमेडी ड्रामा सीरीज 'पंचायत' दो जबरदस्त सीजन के बाद अब तीसरी के लिए तैयार है। हाल ही में इसका पहला लुक भी शेयर किया गया था।

फर्जी-2

शाहिद कपूर स्टारर फर्जी-2 की रिलीज की भी उम्मीद जताई जा रही है। विजय सेतुपति स्टारर इस सीरीज को लोगों ने खूब पसंद किया था।

पाताल लोक-2

जयदीप अहलावत और अभिषेक बनर्जी स्टारर मोस्ट पॉपुलर पाताल लोक का अब तीसरा सीजन साल 2024 में रिलीज होने के लिए तैयार है।