ब्लैक ब्लेजर में दिखा Shahid Kapoor का स्वैग

ब्लैक ब्लेजर में दिखा Shahid Kapoor का स्वैग

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहिद कपूर अक्सर अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं

शाहिद की शानदार एक्टिंग

सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी हर किसी में शाहिद कपूर फिट बैठते हैं, और अपनी शानदार एक्टिंग का तड़का लगा दर्शकों को एंटरटेन करते हैं

हर रोल में फिट शाहिद

गोवा में चल रहे 54 वें International Film Festival 2023 समारोह में शाहिद ने अपने ब्लैक लुक में ऐसा स्वैग दिखाया कि देखने वाले नजरें नहीं हटा पाए

शाहिद का स्वैग

शाहिद कपूर ने इस समारोह में ‘कबीर सिंह’ मोमेंट को रिक्रिएट करते हुए डैशिंग स्टाइल में बाइक से एंट्री मारी, जिसने सभी का दिल जीत लिया

मारी धांसू एंट्री

शाहिद कपूर ने समारोह में अपनी फिल्म के गाने ‘मौजा ही मौजा’ से लेकर ‘धतिंग नाच’ और ‘शाम शानदार’ तक में डांस कर समा बांध दिया

शाहिद का शानदार डांस

रेड कार्पेट पर शाहिद का जलवा देख फैंस उत्साहित हो गए, एक्टर के एक-एक डांस मूव्स ने सभी को उनका जबरा फैन बना दिया

शाहिद का जलवा

शाहिद कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस के बारे में कहा कि, ‘मैं आईएफएफआई में आकर बहुत खुश हूं और प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं

शाहिद ने जाहिर की खुशी

पता हो कि एक्टर की आगामी फिल्म ‘देवा’ है, जो 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, इसमें शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े भी हैं

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म