परफेक्ट फिगर की मलिका मौनी रॉय अक्सर अपने लुक से किसी भी पार्टी की लाइमलाइट अपने नाम कर लेती है
बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज से फैंस का दिल चुराने लेने वाली छोटे पर्दे की 'नागिन' ने हाल ही में दिवाली की फोटो शेयर की हैं
मौनी रॉय ने मरून कलर की चौड़े बार्डर वाली प्लेन साड़ी वियर की है, जिसमें वो बेहद हसीन नजर आ रही हैं
साड़ी के साथ मैंचिंग करता हुआ डिजाइनर ब्लाउज और परफेक्ट मेकअप कर एक्ट्रेस अपनी अदाओं से फैंस को घायल कर रही हैं
अपने दिवाली लुक को कंप्लीट करने के लिए मौनी रॉय ने हैवी चोकर नेकलेस मैचिंग इयररिंग्स और ओपन कर्ल हेयर स्टाइल फॉलो किया है
हाथ में दिया लिए हुए अपने कजरारे नैनों से मौनी रॉय का किलर लुक देख कोई भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा
पति संग कोजी दिखीं मौनी रॉय जिसे देख फैंस भी आहें भर रहे हैं, दोनों के बीच के प्यार को देखकर फैंस तारीफ कर रहे हैं