'द लीला पैलेस' बना था गवाह
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने 24 सितंबर को राघत चड्ढा के साथ उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में धूम-धाम से शादी की थी।
मची थी धूम
कपल की इंगेजमेंट और फिर शादी की जबरदस्त धूम मची थी। हर किसी की नजरें बस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पर टिकी हुई थीं।
फैंस की टिकी थीं निगाहें
सबका ध्यान बस इस बात पर था कि कब एक्ट्रेस अपने फैंस के साथ अपनी शादी और उससे जुड़ी रस्मों की फोटो शेयर करेंगी।
चूड़ा सेरेमनी की झलक
इस कड़ी में शादी से लेकर हल्दी सेरेमनी तक की कई तस्वीरें परिणीति चोपड़ा अपने फैंस के साथ शेयर कर चुकी हैं और अब चूड़ा सेरेमनी से भी पर्दा हटा दिया है।
रिवील की फोटोज
जी हां परिणीति चोपड़ा ने हल्दी सेरेमनी के बाद आज अपनी चूड़ा सेरेमनी की फोटोज पोस्ट कर दी हैं जिसमें वे बेहद ही कमाल लग रही हैं।
गजब की लग रहीं एक्ट्रेस
सुर्ख पीले रंग के घेर वाले अनारकली सूट और सिर पर पल्ला किए परिणीति का ये अवतार देखते ही बन रहा है जिस पर अब फैंस भी दिल हार बैठे हैं।
हुई ढेर सारी मस्ती
कभी भाइयों को निहारते तो कभी डांस मूव्स दिखाते हुए परिणीति चोपड़ा की ये फोटो फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं हैं।
मिनटों में हो गई वायरल
चूड़े की रस्म, दोस्तों के साथ मस्ती, कलीरे की झलक, अपने ख्यालों में खोईं परिणीति चोपड़ा की ये फोटोज सामने आती वायरल हो गई हैं।