Parineeti-Raghav की शादी में टाइट सुरक्षा

Image Credit : Google

सबसे बड़ा दिन है 24 सितंबर

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की जिंदगी का सबसे बड़ा दिन यानि उनकी शादी 24 सितंबर को होने वाली है। कल से राघव राघव की दुल्हनिया कहलाएंगी।

Image Credit : Google

सुरक्षा गार्ड हैं तैनात 

इस शाही शादी में 100 निजी सुरक्षा गार्ड तैनात किए गए हैं। होटल लीला पैलेस पिछोला झील के बीच में है जहां दोनों की शादी संपन्न होगी।

Image Credit : Google

सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट

इस बिग फैट वेडिंग में सुरक्षा व्यवस्था काफी टाइट होने वाली है। यहां झील के बीच में चार से पांच नावों के बीच में सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे। 

Image Credit : Google

सुरक्षा के हैं सख्त नियम

यहां जेटी ( नाव तक बना प्लेटफॉर्म) तक भी विशेष सुरक्षा तैनात की गई है। इतना ही नहीं, शादी में सुरक्षा के भी सख्त नियम हैं। 

Image Credit : Google

परिसर नहीं छोड़ेंगे कर्मचारी

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी में शामिल होने वाले किसी भी शख्स की पूरी स्कैनिंग की जाएगी। इतना ही नहीं, किसी भी कर्मचारी को इन तीन दिनों के लिए परिसर छोड़ने की अनुमति नहीं है।

Image Credit : Google

तस्वीरें और वीडियो बनाना बिलकुल मना 

होटल के सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम की तस्वीरें और वीडियो बाहर न जाएं, यह सुनिश्चित करने की भी पूरी व्यवस्था की गई है। 

Image Credit : Google

कैमरे पर होगा नीले रंग का टेप

होटल में प्रवेश करने वालों के मोबाइल कैमरे पर नीले रंग का टेप चिपका दिया जाएगा ताकि वे शादी समारोह के दौरान कोई वीडियो-फोटोग्राफी न कर सकें। 

Image Credit : Google

टेप लगाने के बाद कोई नहीं हटा सकता 

नीले टेप की खास बात यह है कि एक बार मोबाइल कैमरे पर लगाने के बाद अगर कोई इसे हटा देता है तो टेप पर एक तीर का निशान दिखाई देगा। इससे सुरक्षा द्वारा जांच करने पर पता चल जाएगा कि कैमरे का उपयोग करने के लिए टेप को हटा दिया गया है।

Image Credit : Google