ये बेहतरीन डायलॉग बने प्रेम चोपड़ा की पहचान
Image Credit : Google
प्रेम चोपड़ा बर्थडे
आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा का जन्मदिन है, एक्टर ने इंडस्ट्री में विलेन बन ऐसी पहचान बनाई की हीरो भी प्रेम के आगे फीके पड़े गए।
Image Credit : Google
प्रेम चोपड़ा के फेमस डायलॉग
आज एक्टर के बर्थडे पर हम आपको प्रेम चोपड़ा के कुछ बेहतरीन डायलॉग के बारे में बताने जा रहे हैं जो एवरग्रीन बन गए हैं।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 1
फिल्म सौतन का फेमस डायलॉग 'मैं वो बला हूं, जो शीशे से पत्थर को तोड़ता हूं' प्रेम चोपड़ा को फिल्म में वो पहचान दिला दी जो हीरो को मिलनी चाहिए थी।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 2
फिल्म बॉबी में प्रेम चोपड़ा का वो डायलॉग जिसने उन्हें हिट कर दिया 'प्रेम नाम है मेरा, प्रेम चोपड़ा' आज भी लोगों की जुंबा पर है। ये फिल्म साल 1973 में रिलीज हुई थी।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 3
फिल्म 'कटी पतंग' जो साल 1971 में आई थी का एक फेमस डायलॉग है 'कैलाश खुद नहीं सोचता दूसरो को मजबूर करता है सोचने के लिए' ने तहलका ही मचा दिया था।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 4
साल 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' में प्रेम चोपड़ा का डायलॉग 'राजनीति की भैंस के लिए दौलत की लाठी की जरूरत होती है' ने मूवी में रंग जमा दिया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में थे।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 5
राजेश खन्ना और पद्मिनी कोल्हापुरी की फिल्म सौतन में प्रेम चोपड़ा का विलेन वाला किरदार बड़ा ही धांसू था, मूवी में उनका डायलॉग 'जिनके घर शीशे के होते हैं वो बत्ती बुझा कर कपड़े बदलते हैं' इतना फेमस हो गया कि आज भी लोगों की जुंबा पर रहता है।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 6
'नंगा नहाएगा क्या और निचोड़ेगा क्या' प्रेम चोपड़ा का वो डायलॉग है जो बच्चा हो या बड़ा सभी का फेवरेट बन गया था। आज भी लोग कई बार इसे बोलते हुए दिखाई दे जाते हैं। ये फिल्म 'दुल्हे राजा' का फेमस डायलॉग है जो साल 1998 में आई थी।
Image Credit : Google
डायलॉग नंबर 7
साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'राजा बाबू' एक हिट फिल्म साबित हुई जिसमें गोविंदा लीड रोल में थे, लेकिन प्रेम चोपड़ा के विलेन वाले किरदार के आगे थोड़े हल्के पड़ गए। इस फिल्म का फेमस डायलॉग 'कर भला हो तो भला' बेहद फेमस हो गया था।
Image Credit : Google